बीजिंग । पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में पैर की मालिश करने वाले एक पार्लर में लगी भीषण आग से 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए।
सरकारी चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क की खबर के मुताबिक तियानताई काउंटी के पार्लर में लगी इस आग में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट मंे कहा गया कि जूक्सीटैंग पार्लर की खिडकियों से कर्मचारियों को कूदते हुए देखा गया। मौके पर दमकल की गाडिया पहुंच गयींं हालांकि आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।