लखनऊ। राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मंदिर के दानपात्र को निशाना बनाते हुए। दानपात्र का पैसा चोरी कर फरार हो गए। लेकिन मंदिर के शोर मचाने पर एक चोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा चोर मौके से भागने में कामयाब रहा है। पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पूछताछ कर रही है।
सुरेश चन्द्र शर्मा पुत्र स्व. जगदीश चन्द्र शर्मा निवासी मातादीन रोड़ थाना सआदतगंज मातादीन रोड़ पर स्थित मन्दिर के पुजारी हैं। प्रतिदिन की भाति शनिवार को मन्दिर को प्रात: 05.00 बजे खोलकर पूजा अर्चना किया था कि समय करीब 12.00 बजे दिन में दो व्यक्ति मन्दिर में आये उनमें से एक व्यक्ति पूजा करने लगा तथा दूसरा व्यक्ति दानपात्र के पास खड़ा हो गया, तो उन्होंने ने सोचा दोनों पूजा करने आये है। तब अधिक समय हो गया तो उन्होंने ने जाकर देखा, तो दोनों व्यक्ति मन्दिर के अन्दर रखे दानपात्र के ताले को तोड़कर पैसे निकाल रहे है। उन्होंने देखकर दोनों व्यक्ति मन्दिर से बाहर निकलकर बावली की तरफ भागने लगे। उन्होंने जब शोर किया तो मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया और दूसरा भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति से जब उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अंकित उर्फ रजत निगम पुत्र राजेश निगम निवासी राजाजीपुरम् थाना तालकटोरा लखनऊ बताया। जिसके पास से 217/-रुपया नकद, एक मोबाइल (कार्बन कम्पनी का), एक एक्टिवा स्कूटी नं0 यूपी 32 जीवी-6411 बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि उसका दूसरा साथी दानपात्र का पैसा लेकर भाग गया है। पकड़े गये व्यक्ति को मय सामान के थाने पर लाया गया। इस सूचना पर पकड़े गये व्यक्ति के विरुद्व थाना सआदतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।