प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने यहां नया रायपुर (स्मार्ट सिटी) में इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्धाटन किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में रोड शो किया है। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में नया रायपुर से भिलाई जाएंगे और यहां नगर के जयंती स्टेडियम से एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहल, राजधानी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वे मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण की परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
पीएम मोदी, केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की सौगात देंगे। इससे छत्तीसगढ़ का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा।