लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र में बनारसी टोला इलाके में किराये के मकान में रह रहे एक छात्र का शव बाहर गली में पड़ा मिला। शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिर्पोट के लिये भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर इलाके में रहने वाले विमलेश कुमार (29) का शव सुबह आठ बजे के करीब ठेकेदार लाल मोहम्मद के मकान के बाहर गली में पड़ा मिला। सुबह ही पुलिस को सूचना देते हुये स्थानीय लोगों ने ठेकेदार को भी बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी अलीगंज गरिमा सिंह ने बताया कि अलीगंज के बनारसी टोला में विमलेश कुमार किराये पर रहता था। वह शाहजहांपुर का रहने वाला था और यहां पर महेन्द्रा कोचिंग में पढ़ता था। ठेकेदार के मकान में मृतक युवक चार माह से रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिर्पोट के लिये भेजा है और रिर्पोट आने का इंतजार कर रही है।