जग्गा जासूस के सिर से मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली इस फिल्म के बारे में चर्चा है कि यह अगले साल रिलीज हो सकती है। अभी तक फिल्म की शूटिंग टल हो रही थी, तो अब रिलीज डेट भी अगले साल तक के लिए टल सकती है।

हाल ही में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग खत्म की है। दोनों के ब्रेकअप की वजह से फिल्म की शूटिंग को कई बार टालना पड़ा। इन सभी मुश्किलों से ये फिल्म निकली ही थी कि अब चर्चा है कि कि इसकी रिलीज डेट अगले साल तक के लिए टाली जा सकती है।
फिल्म के पोस्ट प्रोड्क्शन का काम फिलहाल रूका हुआ है। रणबीर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं और वो नहीं चाहते कि फिल्म इस साल रिलीज हो।
रणबीर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। उनका मानना है कि दर्शक एक के बाद एक फिल्मों में एक ही अभिनेता को देखकर ऊब जाता है। इस वजह से फिल्म को नुकसान का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि रणबीर चाहते हैं कि ‘जग्गा जासूस’ अगले साल रिलीज हो।(वार्ता)
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal