मुंबई। बॉलीवुड में आजकल बिकनी पहनना आम बात है। बहुत सी हीरोइनें आजकल फिल्मी स्क्रीन पर बिकनी डाली नजर आ रहे हैं। जब किसी अदाकारा का करियर डूब रहा होता है तब वो बिकनी को हथियार बनाती है। कुछ मौके ऐसे होते हैं जब ये काम कर जाता है लेकिन ज़्यादातर मौकों पर ये फेल हो जाता है।
सोनम कपूर ने फिल्म बेवकूफियां में पिंक कलर की बिकनी पहनी थी, जिसमें वह हॉट तो नहीं लग रही थी। अमीषा पटेल ने ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ फिल्म में यैलो कलर की बिकनी डाली थी।काजोल ने भी ‘बाजीगर’ में बिकनी डाली थी जो उन्हें सूट नहीं की।ईशा देओल ने ‘धूम’ में समुंद्र किनारे बिकनी डाल कर एंट्री की थी।समीरा रेड्डी ने एक फोटोशूट में बिकनी डाली थी।