गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चली है। घटना में दोनों ओर से एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
शनिवार को बांसगांव थाना क्षेत्र के भौंसा गांव में जमीन विवाद में दबंग व नेता दुर्गा यादव का भाई पिन्टू यादव ने अपने साथियों संग गांव के ही प्रेमसागर तिवारी के घर धावा बोल दिया। इसके बाद प्रेमसागर तिवारी को धमकी देते हुये जमीन के बैनामा से जुड़े कागजात मांगे तो उसे इंकार किया। तभी पिन्टू यादव ने प्रेमसागर को गोली मार दी। इसमें घायल हो गिरे प्रेम सागर की ओर से चली गोली में पिन्टू की मौत हो गयी। जबकि कुछ ही समय बाद प्रेम सागर की भी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बृजेश सिंह पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम रिर्पोट के लिये भेज दिया। इसके बाद बांसगांव थानाध्यक्ष को मामला पंजीकृत करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। वहीं बांसगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बात पूरे क्षेत्र में फैल गयी है। अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नही आयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।