श्रीनगर : उरी आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की मंगलवार को समीक्षा की गयी और केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने राज्यपाल एन एन वोहरा तथा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से यहां मुलाकात की।अधिकारियों ने बताया कि महर्षि मंगलवार सुबह यहां पहुंचे। जैश.ए.मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने रविवार को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना के एक शिविर पर हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गये थे।महर्षि ने दिन भर की यात्रा के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनके साथ घाटी की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया, ‘केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ घाटी की मौजूदा स्थिति से संबंधित मामलों पर चर्चा की।’ महर्षि ने यहां सुरक्षाबलों, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal