Tuesday , January 7 2025

जाकिर नाइक का संगठन कई गैर-कानूनी गतिविधियों से संबंधित: फड़नवीस

davendrमुंबई । मुंबई पुलिस ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को लेकर रिपोर्ट महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस को सौंप दी है। सीएम फड़नवीस ने बताया कि रिपोर्ट इस ओर इशारा करती है कि जाकिर नाइक जिस संगठन का लीडर है वह कई गैर-कानूनी गतिविधियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कुछ गतिविधियों के लिए जाकिर नाइक को जिम्मेदार ठहराया गया है। सीएम ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है, जल्दी ही हम इस रिपोर्ट को गृह मंत्रालय के साथ साझा करेंगे। गृह मंत्रालय से सलाह करके हम तय करेंगे कि क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। सरकार को मुंबई पुलिस कमिश्नर की ओर से रिपोर्ट सौंपी गई है।प्रधान सचिव गृह विजय सतबीर सिंह ने कहा कि गृह विभाग रिपोर्ट की जांच पड़ताल करेगा और रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेज दी जाएगी। मुम्बई पुलिस से कहा गया था कि वह नाइक के आनलाइन उपलब्ध पूर्व के भाषणों की जांच करे ताकि यह देखा जा सके कि क्या उनमें से किसी ने युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया होगा। ऐसी खबरें थी कि उसके भाषणों ने ढाका आतंकवादी हमलों में शामिल कुछ आतंकवादियों को प्रेरित किया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com