वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों ने मोर्चा खोल दिया।रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े 50 शीर्ष विशेषज्ञों ने पत्र जारी कर ट्रंप को राष्ट्रपति पद के अयोग्य बताया है। शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर सुसेन कोलिंस ने पार्टी उम्मीदवार को वोट नहीं देने की घोषणा की है। सीआइए के पूर्व एजेंट ईवान मैकुलिन ने तो ट्रंप के विरोध में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ही एलान कर दिया है।निक्सन से बुश तक जिन विशेषज्ञों ने सोमवार को पत्र जारी कर ट्रंप को वोट नहीं देने की घोषणा की है वे रिचर्ड निक्सन से लेकर जॉर्ज डब्ल्यू बुश तक की रिपब्लिकन सरकारों में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े वरिष्ठ पदों पर पह चुके हैं।पत्र में कहा गया है कि ट्रंप एक खतरनाक राष्ट्रपति साबित होंगे। देश की खुशहाली और सुरक्षा को खतरे में डाल देंगे। ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि “वाशिंगटन के इन संभ्रांत लोगों” को जवाब खोजना चाहिए की पूरा विश्व एक “गड़बड़” कैसे बन गया है।ट्रंप का सार्वजनिक तौर पर विरोध करने वाली कोलिंस पार्टी की सबसे वरिष्ठ सीनेटर हैं। उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में छपे एक लेख में कहा है कि ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के ऐतिहासिक मूल्यों को प्रदर्शित नहीं करते। उनमें धैर्य की कमी और फैसले लेने की क्षमता का अभाव है। कोलिंस से पहले भी पार्टी के कई सांसद ट्रंप की उम्मीदवारी पर एतराज जता चुके हैं।रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवारी के दावेदार रहे जेब बुश के बेटे जॉर्ज पी बुश ने ट्रंप का समर्थन किया है। उन्होंने हिलेरी को रोकने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका समर्थन करने की अपील की है। जॉर्ज टेक्सास लैंड कमिश्नर और रिपब्लिकन विक्ट्री के चेयरमैन हैं। उनके दादा जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और चाचा जॉर्ज डब्ल्यू बुश देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।ट्रंप के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) माइकल टी फ्लाएन ने पाकिस्तान से सख्ती से पेश आने और उसे दी जाने वाली मदद बंद करने की सलाह दी है।