ज्योतिष्यशास्त्र के मुताबिक़ हमारी राशि हमारे नाम के पहले अक्षर से तय होती है और राशि के अनुसार हम हमारे भविष्य में होने वाले कामों के बारे में पूर्वनुमान लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि राशि के अनुसार आज हमारे दिन के हाल कैसे होंगे.
मेष : परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा, माता का साथ मिलेगा, लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से सफलता मिलेगी.
वृष : आय की स्थिति में सुधार होगा, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती हैं.
मिथुन : संचित धन में कमी आ सकती है, अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण रखें. कला-संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकते हैं.
कर्क : खर्चों की अधिकता से परेशान भी हो सकते हैं, मानसिक शान्ति रहेगी, धार्मिक कार्यो में मन लगेगा.
सिंह : किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं, पिता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा.
कन्या : मान-सम्मान अधिक मिलेगा, परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. माता से धन की प्राप्ति हो सकती है.
तुला : नौकरी में अफसरों से सम्बन्धों में सुधार होगा, आय में वृद्धि होगी. वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ेगा.
वृश्चिक : कारोबार का निस्तारण हो सकता है, धन में वृद्धि हो सकती है, धार्मिक यात्रा पर जाना हो सकता है.
धनु : परिवार की समस्या परेशान कर सकती है, जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दे. आलस्य की अधिकता रहेगी.
मकर : अनियोजित खर्च में वृद्धि होगी, जीवनसाथी का साथ रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.
कुम्भ : स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा, कार्यक्षेत्र में व्यवधान आ सकता है. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे.
मीन : नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते है, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, नौकरी में स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal