रियो ओलिंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को हमवतन पी कश्यप को हराने के लिए जूझना पड़ा जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। आठवें वरीय श्रीकांत ने एक घंटे और दो मिनट में कश्यप को 14-21 21-14 23-21 से हराया जो चोट से उबरने के बाद सिर्फ दूसरे टूर्नमेंट में खेल रहे हैं। जयराम को अगले दौर में श्रीकांत का सामना करना है जबकि प्रणय को हॉन्गकॉन्ग के वोंग विंग की विन्सेंट और डेनमार्क के दूसरी वरीय विक्टर एक्सेलसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना है। इस बीच एक अन्य मुकाबले में बी साई प्रणीत को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हॉन्गकॉन्ग के एनजी का लांग एंगस के खिलाफ 21-9 21-23 10-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।