ग्वालपाड़ा। निचले असम के ग्वालपाड़ा जिला कारागार के 25 कैदी जहरीला भोजन खाने से बीमार हो गए। सभी कैदियों को जेल प्रशासन ने ग्वालपाडा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के बाद 23 कैदियों को पुनः शनिवार को जेल में भेज दिया गया। तीन कैदियों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्वालपाडा थाने के प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को जेल में कुछ कैदियों ने उल्टी, सिर चकराने और दस्त की शिकायत की, जिसके बाद उनको तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि 25 कैदी भोजन खाने से बीमार हुए हैं। इलाज के बाद 23 कैदियों को छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन कैदियों की हालत गंभीर थी, जिनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।जेल प्रशासन ने भोजन के नमूने एकत्र कर लैब में जांच के लिए भेज दिया है। खाद्य विभाग इस मामले की जांच में जुटा हुआ है।