चंडीगढ़ । पंजाब के फरीदकोट में शनिवार सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई जिसमे मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा कोटकपूरा मुक्तसर मार्ग पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक फरीदकोट में कोटकपूरा के पास शनिवार सुबह 5 बजे के करीब एक स्विफ्ट कार मुक्तसर की तरफ जा रही थी। कार की स्पीड तेज होने के कारण कार कंट्रोल नहीं हुई और पेड़ से जा टकराई जिससे गाड़ी पूरी तरह डैमेज हो गई। कार के पेड़ से टकराने के बाद हुई आवाज और कार सवारों की चीख सुनकर पास के गांव के लोग वहां पहुंचे और कार सवारों को बाहर निकाला। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सभी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने एक बच्चे सहित पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक महिला की हालत काफी गंभीर है।