जोधपुर। लोहावट थाना क्षेत्र के जालोड़ा गांव के निकट राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में नहाने उतरा एक युवक नहर में डूब गया। उसके साथ नहर में नहाने उतरा अन्य एक युवक ने उसे डूबने से बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सका। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। नहर में लोहे की जाली लगाकर एवं जेसीबी की सहायता से उसकी तलाश की जा रही है।
लोहावट पुलिस थाना के एसआई सुरेन्द्रकुमार ने बताया कि क्षेत्र के जालोड़ा गांव के निकट गुजर रही राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में कमरदीन (23) पुत्र अब्दे खान निवासी खेजड़ला पोकरण एवं उसका साला दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे नहर में नहाने उतरे। नहाने के दौरान उसका साला बाहर निकल गया, लेकिन वह निकल नहीं पाया। बाद में उसके साला ने उसको नहर से निकालने का प्रयास किया, लेकिन निकाल नहीं पाया। इससे वह नहर में डूब गया। बाद में इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लोहे की जाली लगाकर एवं जेसीबी की सहायता से नहर में उसकी तलाश की जा रही है।