जयपुर।झालावाड़ में शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। वैन से धुआं निकलते देख चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। वैन में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। पुलिस व दमकल की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
पुलिस के अनुसार लेशिया पब्लिक स्कूल की एक वैन सुबह करीब आठ बजे स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। कंचन सिटी के पास चालक ने वैन का एसी ऑन किया तो तेज स्पार्किंग के साथ धुआं फैल गया। चालक ने वैन को तुरन्त रोक कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बीच वैन में आग लग गई लेकिन तब तक बच्चों को निकाला जा चुका था। चालक की सुझबुझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
