लखनऊ। जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में एक बेहद ही रोमांचक मैच में ने फाइनल में प्रवेश किया। तय समय तक दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं|
नतीजतन विजेता का फैसला करने के लिए शूटआउट्स का सहारा लिया गया। शूटआउट्स में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब खिताबी मुकाबले में भारत का सामना बेल्जियम से होगा।
मैच के 14वें मिनट में मिले पेनाल्टीकार्नर को टॉम क्रेग ने गोल में बदलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 42वें मिनट में गुरजंत सिंह ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई।
मैच के 48वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। लचलान शार्प ने 57वें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 2-2 से बराबरी दिलाई। तय समय तक यही स्कोर रहा। इसके बाद शूटआउट्स का सहारा लिया गया, जिसमें भारतीय टीम ने 4-2 से मैच अपने नाम कर लिया।
शूटआउट्स में भारत की तरफ से हरजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित और मनप्रीत जूनियर ने गोल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक वेल्श और ब्लेक गोवर्स ने किया। इसके पहले एक अन्य सेमीफाइनल में बेल्जियम ने शूटआउट्स में जर्मनी को 4-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।