लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार की शाम अचानक लखनऊ पहुंच गए। शाह को एटा की रैली को संबोधित करने के बाद दिल्ली जाना था।
शाह ने अचानक अपना कार्यक्रम बदल कर दिया और वह अपने चार्टेड जहाज से देर शाम लखनऊ पहुंचे। लखनऊ आने के बाद शाह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे। लखनऊ में उन्होंने बंद कमरे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. दिनेश शर्मा, महामंत्री संगठन मंत्री सुनील बंसल और विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री धर्मपाल के साथ मंत्रणा की।
यूपी चुनाव को लेकर शाह ने पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की। माना जा रहा है कि शाह 19 दिसम्बर की प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी की समीक्षा भी की और मंत्र दिया कि जनता के बीच नोटबंदी से होने वाले फायदे को किस तरह से पहुंचाया जाए।