बुलंदशहर । यूपी में बढ़ते नाबालिग से रपे कंडों में एक और मामले का खुलासा हुआ है । जहा एक 14 वर्षीय नाबालिग रेप पीड़िता को जबरन गर्भपात कराने की घटना सामने आई है। जिसके चलते बुलंदशहर में सनसनी फ़ैल गई है।
यह था मामला –
बुलंदशहर में एक 14 वर्षीय नाबालिग रेप पीड़िता को जबरन गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने की घटना से सनसनी फ़ैल गई है। नाबालिग युवती को पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां लड़की के 5 माह की गर्भवती होने का खुलासा हुआ। पीड़िता से जब परिजनों ने पूछताछ की तो उसने अपने ही गांव के रहने वाले मोहम्मद यूनुस नाम के युवक द्वारा उसके साथ फरवरी से अप्रेल के बीच कई बार रेप करने का आरोप लगाया।
क्या कहती है पुलिस –
पुलिस के मुताबिक, ‘कुछ स्थानीय लोग बेहोश हालत में नाबालिग लड़की को लेकर कोलवाली देहात पुलिस स्टेशन पहुंचे। वे अपने साथ प्लास्टिक की एक थैली में 5 माह का भ्रूण भी ले आए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी के घर वालों ने गांव में ही स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर लड़की का जबरन गर्भपात करा दिया।’ आरोपी युवक भाईपुरा गांव का रहने वाला है और पीड़िता का पड़ोसी है। वह गुजरात में नौकरी करता था और इस साल की शुरूआत में वापस आया था। कथित रूप से वह नाबालिग का साढ़े छह महीने से रेप कर रहा था और उसे डरा-धमकाकर अब तक उसका मुंह बंद किए हुए था।
बुलंदशहर सिटी सर्कल आफिसर, धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया ‘पीड़िता गरीब परिवार से है और कुछ साल पहले उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पेट में दर्द के बाद पीड़ित लड़की ने गर्भवती होने की बात अपनी मां से बताया, जिसके बाद मां नाबालिग के साथ आरोपी युवक के घर पहुंची। आरोपी यूनुस की मां ने लड़की की मां को 1000 रुपए दिए और पीड़िता का गर्भपात कराने की गुहार लगाई। फिर लड़की की मां और आरोपी के परिजन उसे लेकर एक झोलाछाप क्लिनिक पुहंचे और उसका गर्भपात करा दिया।’
इस धारा के तहत हुआ मामला दर्ज –
पुलिस ने बताया की डाक्टरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 313 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी यूनुस के ऊपर पास्को एक्ट के अंतर्गत रेप का मामला दर्ज किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal