टीवी चैनल सीएनएन के पास गुरुवार की रात को बम की धमकी भरा एक फोन आय़ा, जिसके बाद आनन-फानन में दफ्तर को खाली कराया गया, हालांकि 40 मिनट बाद ही नेटवर्क दोबारा ऑन एयर आ गया. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह मात्र एक अफवाह थी. रात 11 बजे के बाद सीएनएन के अधिकारियों ने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं और कोई बम नहीं है. बम धमकी की सूचना ट्विटर पर सीएनएन के एंकर ब्रायन स्टेलटर ने दी थी.
उन्होंने लिखा कि, ‘न्यूयॉर्क पुलिस विभाग सीएनएन के न्यूयॉर्क के कोलंबस सर्कस पर स्थित कार्यालय में बम होने की धमकी की जांच कर रहा है. धमकी के कारण कार्यालय को खाली करवा लिया गया है. इस समस्या के कारण फिलहाल सीएनएन रिकॉर्डिड कार्यक्रम चला रहा है.’ 59वीं स्ट्रीट और मैनहट्टन के सेंट्रल पार्क के मिडटाउन के क्षेत्र में वाहनों और अन्य लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, अफसरों ने मामले की जांच की और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया, यह धमकी उस समय आई जब सीएनएन के डॉल लेमन ऑन एयर थे.
लेमन ने कहा कि उन्हें एक फोन आया था और उसमें कहा गया था कि दफ्तर में कम से कम पांच बम मौजूद हैं, जिसके तुरंत बाद लोगों को दफ्तर से बाहर निकाला गया. नेटवर्क का कहना है कि इसी तरह अक्तूबर में भी कार्यालय को खाली कराया गया था, जब वहां से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी.