दुबई/नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 13 अक्तूबर से दुबई में खेला जाएगा। यह दिन रात्रि मैच होगा जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। दूसरा मैच 21 अक्तूबर से अबुधाबी में और तीसरा मैच 30 अक्तूबर से शारजाह में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है :
जैसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, देवेंद्र बिशू, जेरमाइन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिन्स, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, शाई होप, लियोन जानसन, अलजारी जोसेफ, मर्लोन सैमुअल्स और जोमेल वारिकन।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal