इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह एक युवक की खेत में पेड़ पर लाश लटकी मिली। युवक की शिनाख्त राजस्थान निवासी के रूप में हुई। पुलिस को जांच में पता चला कि वह मौसी से मिलने के लिए आया था और वापस राजस्थान जाने का कह कर निकला था।
पुलिस के मुताबिक –
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र स्थित बंशीलाल डिंगू के खेत में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। जांच कर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त जमीदपुरा राजस्थान निवासी महावीर पिता भोजराज के रूप में की। बताया जाता है कि महावीर परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाली अपनी मौसी से मिलने के लिए आया था। दो दिन पूर्व वह वापस राजस्थान जाने का कह कर निकला था। बताया जाता है कि करीब एक माह पूर्व उसकी मां का निधन हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।