लखनऊ। उन्नाव से लखनऊ के मध्य क्षेत्र से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लूट की और फिर ट्रक को इंटौजा थाना क्षेत्र के कुमराहां गांव के पास ला कर छोड़ दिया। सुबह आठ बजे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को ट्रक से मालिक का शव मिला। वहीं कंडक्टर नशे की हालत में बंधा हुआ मिला। पुलिस मामलें की जांच में जुट गयी है। बक्शी का तालाब क्षेत्राधिकारी ममता कुरील ने बताया कि सुबह कुमरांहा गांव के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ट्रक को हाइवे के किनारे खेतों से सटे खड़ा पाया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें एक शव मिला। वहीं ट्रक का कंडक्टर सतपाल नशे की हालत में मिला, जिसके हाथ पीछे से बंधे थे। उसे थपकी देने पर उसने पुलिस को 29 हजार रूपये की लूट की बात बतायी और मृतक की पहचान बाबूराम ट्रक मालिक निवासी शामली बताया। इसके बाद ट्रक के कागजात की जांच से पता लगा कि ट्रक का नम्बर हरियाणा का है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अज्ञात हमलावर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुये जांच में जुटी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। वहीं कंडक्टर को अस्पताल में उपचार के लिये भेजा है। जल्द ही हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।