भदोही । भदोही जनपद के थाना औराई क्षेत्र में मेघीपुर रेलवे फाटक से गुजर रही एक स्कूली वैन चालक की लापरवाही से ट्रेन से टकरा गई । स्कूली वैन में सवार दस स्कूली बच्चों की मौत हो गयी जबकि आठ बच्चे घायल है।
औराई थाना पुलिस के अनुसार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन ने मेघीपुर फाटक के खुले होने के बावजूद रुक कर ट्रेन को देखने के बजाय तेज गति से वाहन को लेकर आगे बढ़ा और तेज गति से आ रही ट्रेन से वैन टकरा गयी। इस घटना में वैन में सवार स्कूली बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये।
वहीं इस घटना में रेलवे के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये है।रेलवे अधिकारियों ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिये है।