हसामपुर.
हसामपुर. ग्राम की मीणा बस्ती व श्री नृसिंह चौक मोहल्ले में रविवार को घरों में पानी पहुंचने पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जताई। गांव में सरपंच विजेंद्र ङ्क्षसह का स्वागत कर जुलुस निकाला गया। लोगों ने सरपंच को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि मीणा मोहल्ला 20 साल से पानी के लिया तरस रहा था। इसके लिये उन्होंने हर प्रशासनिक दरवाजा खटखटाया था, लेकिन आश्वासन ही मिलता था। सन् 2014 में गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार ने इस मामले में भरसक प्रयास किये थे। इसके लिए उन्होंने पाइप लाइन डलवाई, लेकिन किसी कारणवश यह कार्य पूरा नहीं हो पाया था।
अब इसकी बागडोर नए सरपंच विजेंदर कुमार ने संभाली तो यह काम पूरा कर दिखाया। सरपंच विजेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि मीणा बस्ती व नृङ्क्षसह मन्दिर चौक में पानी की बहुत समस्या थी। लोगों के पास पीने का पानी तक नहीं था। इस पर विधायक कोटे से 1500 मीटर लाइन पास करवाई और इस मिशन पूरा किया।
इसमें जलदाय विभाग ने भरपूर सहयोग दिया। एक साल के अंदर यह काम सफल हो गया। साथ में यह भी आश्वासन दिया है कि पंचायत में किसी को बगैर पानी नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए वार्ड 11 व 12 में भी पानी सप्लाई के लिया काम चालू कर दिया है।
स्टेट हाईवे को भी कर चुके थे जाम
ग्रामीण पानी के लिए परेशान होकर पहले कई बार स्टेट हाइवे रोड को भी जाम कर चुके थे। महिलाओ के साथ मटका प्रदर्शन भी किया। ग्रामीण ताराचंद टेलर ने बताया कई बार ऐसे हालत बने थे कई लोगों ने पानी नहीं होने कि वजह घर को और कहीं शिफ्ट करने का विचार कर लिया था। फिर भी प्रशासन बैठा रहा। अब सरपंच के प्रयासों से जलदाय विभाग ने सुध ली है।