लखनऊ। विकास नगर को जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को डाला टेम्पो ने टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल सवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। रविवार को कैण्ट थाना क्षेत्र में सुबह के समय विकास नगर इलाके में अपने आवास की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार रोहित कुमार (24) को बड़ी लालकुर्ती इलाके में डाला टेम्पो ने टक्कर मार दी। इसके बाद गम्भीर रूप से घायल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसके बाद कैण्ट पुलिस ने डाला चालक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल यूपी 34 सी 8735 मृतक के भाई को सौंप दी।