Sunday , January 5 2025

डीजीपी ने खुद पर किया टेजर गन का सफल परीक्षण

article-2286144-185BCE17000005DC-9_468x286लखनऊ। उत्तर प्रदेश डीजीपी जावीद अहमद ने रविवार को दंगाईयों पर चलाये जाने वाली टेजर गन का खुद पर सफल परीक्षण किया। इसके पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने उनका सहयोग किया है। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी जावीद अहमद ने टेजर गन का खुद पर परीक्षण किया और इसके बाद कुछ देर के लिये जमीन पर लेट गये। टेजर गन का असर कम होते ही वह पुन: खड़े हो गये। उन्होंने टेजर गन के प्रभाव को बहुत ही सरलता से समझा और आगे इसके प्रभाव को बेहद नुकसान परख नही बताया। जानकारी हो कि टेजर गन की बुलेट एक इलेक्ट्रिक झटके की तरह होती है और बुलेट लगने के बाद व्यक्ति कुछ देर के लिये पैरालाइज्ड कर जाता है। इसका प्रयोग अक्सर दंगा होने पर किया जाता है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com