लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर इकाई अमर शहीद डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर 6 जुलाई को प्रातः नौ बजे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (सिविल) पार्क रोड हजरतगंज में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें राज्यपाल राम नाईक एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता डा. मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।