सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक 25 वर्षीय युवक के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक इंजिनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजिनियर की पत्नी की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों पति-पत्नी पर पीड़ित युवक के 16 लाख रुपये की कीमत के सोने के गहने चुराने का आरोप है। घटना मई की है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी इंजिनियर वेंकटरमण को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।
चोरी की यह वारदात चेन्नै के अद्यार इलाके की है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के घर पर छापा मारकर उसके पास से चुराए गए गहनों में से 45 गहने बरमाद किए। अद्यार पुलिस ने इंदिरा नगर में रहने वाले जगदीश्वरन की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
शुरुआती जांच के मुताबिक, जगदीश्वरन ने एक वेबसाइट पर वेंकटरमण की ‘डेटिंग’ से जुड़ी एक पोस्ट देखी और उसमें दिलचस्पी दिखाई। कुछ समय बाद जगदीश्वरन ने वेंकटरमण और उसकी पत्नी सिंधुजा को अपने घर आमंत्रित किया। जब सिंधुजा हॉल में जगदीश्वरन से बात कर रही थी, उसी दौरान वेंकटरमण कथित तौर पर अंदर के कमरे में पहुंचा और गहने चुरा लिए। कुछ समय बाद सिंधुजा ने पेट में दर्द की शिकायत की और वेंकटरमण उसे लेकर अस्पताल चला गया। उनके जाने के बाद जगदीश्वरन को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।