लखनऊ। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब के खिलाफ माड़ियांव कोतवाली में एसएसपी के आदेश पर शोषण करने व गैर इरादतन हत्या का मामला शनिवार को दर्ज हो गया।
विदित हो कि डॉ अय्यूब ने जिस युवती का शोषण किया उसकी शुक्रवार रात ट्रामा में मौत हो गई थी। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया।
संतकबीर नगर के एक गाँव के रहने वाले पंकज के अनुसार उसकी बहन कंचन (दोनों नाम काल्पनिक) ने पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब पर आरोप लगाते हुए बताया था कि 2012 में एक जनसभा के दौरान अय्यूब ने कंचन को झांसे में ले लिया और डॉक्टर बनाने का लालच देकर उसका यौन शोषण किया।
तबियत बिगड़ने पर अय्यूब उसे गलत दवा देता रहा जिससे उसके रक्तस्राव होने लगा था। एक निजी अस्पताल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात को स्पष्ट लिखा भी है और कंचन को ट्रामा भेज दिया था जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार रात कंचन ने दम तोड़ दिया।