Thursday , January 9 2025

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री समेंत 2 अन्य को IT विभाग के समक्ष पेश होने के निर्देश   

चेन्नई।  आयकर विभाग ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, अभिनेता से नेता बने आर सरथकुमार और एक शिक्षाविद् को कर चोरी की जांच के संबंध में फिर से उसके समक्ष पेश होने के निर्देश दिये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि विजयभास्कर, सरथकुमार और डॉ। एमजीआर विश्वविद्यालय की कुलपति एस गीता लक्ष्मी को पूछताछ के लिए 17 अप्रैल को विभाग के समक्ष पेश होने के निर्देश दिये गये हैं।

इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने विजयभास्कर, सरथकुमार और गीता लक्ष्मी के परिसरों की तलाशी ली थी।आईटी अधिकारियों ने सोमवार से अब तक तीनों से अलग-अलग पूछताछ की।

मंत्री के एक सहायक के परिसरों की गत सप्ताह ली गयी तलाशी में कथित तौर पर आर के नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदाताओं के बीच 89 करोड रपये बांटने की बात का खुलासा हुआ। इस सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव होना था। बहरहाल, निर्वाचन आयोग ने धनबल के इस्तेमाल के आरोपों पर उपचुनाव रद्द कर दिया।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com