देहरादून। वर्ष 2005 के पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल और मेहरबान सिंह बिष्ट के अलावा सचिवालय सेवा के अधिकारी प्रदीप सिंह रावत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अपर सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है।
यहां कार्मिक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रयाल अब तक दुग्ध विकास एवं महिला डेरी निदेशक का दायित्व संभाल रहे थे जबकि डा मेहरबान सिंह बिष्ट के पास हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी पद का दायित्व था।
अपर सचिव, सैनिक कल्याण, गन्ना-चीनी एवं प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड शुगर फेडरेशन पद पर तैनात प्रदीप सिंह रावत को वर्तमान पदभार के साथ ही अपर सचिव, मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal