लखनऊ। राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को एक लाख परीक्षार्थी तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुए। यूपी सबोर्डेनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा पास करने वालों को राज्य सरकार के 8 विभागों में नियुक्ति मिलेगी। राजधानी में निर्धारित 99 केंद्रों के अलावा स्टेनोग्राफर सी व डी ग्रेड की परीक्षा के लिए 34 सेंटर्स बने थे।
परीक्षा के नोडल प्रभारी एडीएम अनिल कुमार की मानें तो जूनियर इंजीनियर के 99 सेंटर्स पर होने वाली परीक्षा में तकरीबन 60 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। स्टेनोग्राफर सी और डी ग्रेड की परीक्षा 34 सेंटर्स पर 40 हजार अभ्यर्थियों ने अपने ज्ञान की परीक्षा दी। एलयू में टेरीटोरियल आर्मी के एग्जाम में भी 4 हजार 500 छात्र शामिल हुए। स्ुबह 10 बजे से शुरू होने वाली टेरीटोरियल आर्मी की परीक्षा आम लोगों को सेना में पार्ट टाइम काम करने का मौका देगी। इरीगेशन के साथ चयनितों को पुलिस महकमे में भी तैनाती दी जा सकती है।
आयोग के सेक्रेटरी महेश प्रसाद ने बताया कि आयोग स्टेट गवर्मेंट के 8 अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती करेगा। परीक्षा दो शिफ्टों में हो रही है।