Friday , January 3 2025

तुर्की में बम धमाके, 14 की मौत, 220 घायल

tuअंकारा ।  तुर्की में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फाटों में कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई और 220 अन्य घायल हो गए। बम विस्फोटों के लिए कुर्द विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।अंकारा ।  तुर्की में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फाटों में कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई और 220 अन्य घायल हो गए। बम विस्फोटों के लिए कुर्द विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।अंकारा ।  तुर्की में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फाटों में कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई और 220 अन्य घायल हो गए। बम विस्फोटों के लिए कुर्द विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।     अंकारा ।  तुर्की में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फाटों में कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई और 220 अन्य घायल हो गए। बम विस्फोटों के लिए कुर्द विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

अधिकारियों ने आज बताया कि हमलों में दो कार बम विस्फोट शामिल थे जिससे पूर्वी तुर्की में पुलिस थानों को निशाना बनाया गया जबकि तीसरा विस्फोट देश के दक्षिणपूर्व हिस्से में सडक किनारे हुआ जिससे सैनिकों को लेकर जा रहे एक सैन्य वाहन को निशाना बनाया गया अधिकारियों ने कहा कि हमले कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके की ओर से किये गए जिसने कार बम विस्फोट से पुलिस थानों को निशाना बनाने या सडक किनारे रखे बम से पुलिस वाहनों पर हमला करने का अभियान शुरु किया है।  गत सप्ताह पीकेके कमांडर जमील बायिक ने तुर्की के शहरों में पुलिस के खिलाफ ऐसे हमले तेज करने की धमकी दी थी। श्रृंखलाबद्ध हमले ऐसे समय में हुए हैं जब तुर्की ने अमेरिका आधारित मुस्लिम मौलवी फतुल्लाह गुलेन के नेतृत्व वाले आंदोलन के संदिग्ध समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है।  गुलेन पर सरकार गत महीने एक असफल सैन्य तख्तापलट का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाती है जिसमें कम से कम 270 व्यक्ति मारे गए थे।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com