नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में अपने नेता सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के खिलाफ आज प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी के सांसद और नारे लगाते समर्थक कडी सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के ठीक बाहर पहुंच गए।
सौगत रॉय और डेरेक ओ ब्रायन समेत पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य पार्टी के कुछ समर्थकों के साथ साउथ ब्लॉक पहुंच गए, जहां प्रधानमंत्री कार्यालय है।
उन्होंने मोदी विरोधी नारे लगाए जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और वहां से ले गई। दोनों सदनों में तृणमूल के कुल 45 सांसद हैं और विरोध प्रदर्शन में लगभग सभी शामिल हुए थे।सांसद साउथ ब्लॉक के प्रवेश द्वार तक पहुंच गए थे लेकिन उन्हें पहले ही चेक प्वाइंट पर रोक दिया गया।
रॉय ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी और तृणमूल के प्रति उनके राजनीतिक प्रतिशोध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन जारी रहेगा, हमें जब भी मौका मिलेगा हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।
रोज वैली चिटफंड घेाटाले में संलिप्तता के चलते सीबीआई ने मंगलवार को कोलकाता में बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी सीबीआई, प्रर्वतन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने उन राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कर रहे हैं जो नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।उसके बाद से तृणमूल कोलकाता और राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रही है।