न्यूयॉर्क। तेजाब हमले की शिकार भारतीय किशोरी रेशमा कुरैशी ने साहस और जज्बे की नई मिसाल कायम की है। तेजाब से चेहरा विकृत होने के बावजूद उन्होंने फैशन की दुनिया में कदम रखने का हौसला दिखाया और खूबसूरती की नई परिभाषा गढ़ी। रेशमा ने प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर कैटवॉक कर लोगों का दिल जीता और यह संदेश दिया कि सिर्फ रंग-रूप ही असली खूबसूरती नहीं होती है।19 साल की रेशमा सफेद रंग के गाउन में गुरुवार को रैंप पर उतरीं। वह अर्चना कोचर की डिजाइन की हुई ड्रेस में काफी अच्छी लग रही थीं। उन्हें फैशन उत्पाद कंपनी एफटीएल मोडा की ओर से सालाना फैशन वीक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। जब वह रैंप पर कैटवॉक करते हुए लोगों के बीच पहुंचीं तब सभी ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।
इलाहाबाद में 19 मई, 2014 को जब रेशमा अपनी बहन के साथ परीक्षा केंद्र जा रही थीं तब उसके जीजा ने अपने दोस्तों के साथ उस पर तेजाब फेंक दिया था। इसमें उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था और एक आंख चली गई थी।
रेशमा भारत में तेजाब पीड़िताओं की आवाज बन चुकी हैं। उन्होंने यूट्यूब पर ‘मेक लव नॉट स्केयर्स’ नाम से वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को रेशमा ने मुंबई स्थित अपने घर में फिल्माया है। इसका मकसद तेजाब हमले की शिकार पीड़िताओं के प्रति जागरुकता लाना और सम्मान के साथ उनको जीने का हक दिलाना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal