हैदराबाद। तेलंगाना में 21 नए जिले बनाने की राज्य सरकार की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। दशहरा के दिन राज्य सरकार इन नए जिलों का आधिकारिक एेलान करेगी।मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने राज्य में नये जिले बनाने के सरकारी प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए राज्यपाल ई. श्रीनिवासन लक्ष्मी नरसिम्हन से मुलाकात की है। उन्होंने राज्यपाल को जिलों के पुनर्गठन को लेकर राज्य सरकार द्धारा की गयी तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नए जिलों के अस्तित्व में आने से राज्यवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन का लाभ मिलेगा।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने नये ज़िलों के शुभारंभ के लिए अायोजित किए जा रहे कार्यक्रम में आने के लिए राज्यपाल को न्योता भी दिया है। पुनर्गठन के बाद 21 नये ज़िलों से साथ मौजूदा 10 ज़िलों को मिलाकर राज्य में कुल ज़िलों के संख्या 31 हो जाएगी। विजयादशमी के दिन नये ज़िलों में कामकाज शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी ही चुकी हैं।