जोधपुर। उरी और कुपवाड़ा स्थित सैनिक ठिकानों पर आतंकवादी हमलों के बाद केन्द्र सरकार ने जोधपुर सहित राज्य के सभी हवाई अड्डों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिए जाने के बाद बाद सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने के लिए इन हवाई अड्डों पर और हाई अलर्ट किया गया है।
आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए जोधपुर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट के भीतर यात्रियों के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हाई अलर्ट के बाद जोधपुर, जयपुर और उदयपुर हवाई अड्डों के साथ देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ाई गई है।
हवाईअड्डों पर किसी भी तरह के हमले या छेड़छाड़ से निबटने के लिए सर्तकता और सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा का जायजा लिया गया लेकिन इनमें से कुछ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। उच्च सूत्रों के अनुसार महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने इस बाबत लिए गए फैसले को अधिसूचित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक किसी भी सम्भावित आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए बम स्क्वायड और कमांडो दलों को और ज्यादा सर्तक रहने को कहा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal