Saturday , January 4 2025

थाईलैंड में आठ धमाके, चार की मौत

thiथाईलैंड में कुछ घंटों के भीतर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में चार लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। जिन स्थानों पर ये विस्फोट हुए है उनमें से दो पर्यटक स्थल हैं और विदेशियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। शुक्रवार सुबह मशहूर क्लॉक टावर के पास स्थित हुआ हिन रिजॉर्ट में दो बम विस्फोट हुए। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल सैमोएर यूसुमरन ने बताया कि, ‘हम घटनास्थल का निरीक्षण कर ही रहे थे कि बम धमाके हो गए। जिन स्थानों पर बम धमाके हुए हैं, उनमे ज्यादा दूरी नहीं है।’ यूसुमरन के मुताबिक (11 अगस्त) रात लगभग 200 मीटर की दूरी पर दो और बम धमाके हुए। इस समय विदेशी पर्यटक स्थानीय शराबखाने से निकलकर अपने होटलों की ओर जा रहे थे।यूसुरमरन ने बताया कि शराबखाने के सामने खाना बेचने वाली एक महिला की मौत हो गई और कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकतर विदेशी हैं। हुआ हिन एक मशहूर तटीय रिजॉर्ट है। यह थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 145 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। इस शहर में मैरियट, हिल्टन और हयात समेत कई अंतरराष्ट्रीय होटल हैं। यहां क्लई कांगवन पैलेस भी है। थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का यह महल समुद्र के किनारे बना है। यह महल बम विस्फोट के स्थल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है। सुरत थानी और त्रंग इलाके में हुए तीन विस्फोटों में दो और लोग मारे गए।पतांग बीच में स्थित मशहूर रिजॉर्ट शहर फूकेत में भी विस्फोटों की खबर है। इसमें कई लोग घायल हुए हैं हालांकि किसी की मौत की खबर नहीं है। थाईलैंड में बीते 24 घंटे में आठ बम धमाके हुए हैं। सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल सानसेर्न कैवकैम्नर्ड ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने दोबारा कोई बम विस्फोट होने से रोकने के लिए, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए और आपात घटना होने पर स्थिति को संभालने में सक्षम लोगों को नियुक्त करने के लिए संबंधित एजेंसियों को आपात आदेश जारी किए हैं।’ सानसेर्न ने कहा कि इन घातक हमलों के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से सतर्क रहने और कुछ भी संदिग्ध पाने पर अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com