वाराणसी। दलित छात्र के हत्या के बावजूद सिगरा पुलिस के ढ़ुलमुल रवैये के विरोध में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय नागरिकों ने औरंगाबाद में जमकर धरना प्रर्दशन किया। इस दौरान नागरिकों ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजा देने और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग भी की। धरने की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता ओमप्रकाश शास्त्री ने बताया कि सिगरा लहंगपुरा निवासी किशोर राजा कन्नौजिया सनातन धर्म इंटर कालेज में कक्षा आठ का छात्र था। उसका शव गाजीपुर जनपद के जमानिया तमसा नदी के पास मिला। उसके परिजनों का आरोप है कि बालक की हत्या कर शव वहां फेका गया है। सिगरा थाने में रिर्पोट के बावजूद पुलिस ढुलमुल नीति अपना कर हत्यारों को बचा रही है। धरना प्रर्दशन में मृत किशोर के परिजन क्षेत्रीय पार्षद ओम प्रकाश चैरसिया, ज्ञान यादव, नखड़ू प्रसाद, दशरथ आदि शामिल थे।