पटना। गुजरात के ऊना के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई और उनके मुंह में पेशाब करने का मामला प्रकाश में आया है । घटना मुजफ्फकरपुर के पारू प्रखंड की है । जहां बाबू टोला में बुधवार की रात महायज्ञ देखने आये दलित युवकों के साथ पहले बेरहमी से मारपीट किया गया । बाद में दबंगो ने मुंह में जबरन पेशाब कर दिया । दोनों पीड़ित रिश्ते में जीजा और साला बताए जाते हैं । मीडिया में आयी खबर के मुताबिक दोनों पर बाइक चोरी का आरोप लगा कर कई लोगों ने बेरहमी से पीटा । मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गयी है । जिसमें मुखिया के पति समेत ग्यारह लोगों को आरोपित किया गया है । पारू थाने ने मामले में जांच शुरू कर दी है । आरोपी पीड़ित युवक पारू चौधरी टोला गांव निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र राजीव कुमार पासवान और इसके ममेरा जीजा सदर थाना हाजीपुर के दोबहटी गांव निवासी मुन्ना पासवान हैं । पीड़ित राजीव कुमार पासवान की मां सुनीता देवी ने इसको लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है । पीड़ित के मुताबिक उसका पुत्र राजीव कुमार अपने ममेरा जीजा के साथ बाबू टोला में यज्ञ देखने गया था । इसी बीच बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए बाबू टोला के ही मुकेश ठाकुर, सुमन ठाकुर, रोशन ठाकुर समेत दस लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा । उसके बाद मुकेश ठाकुर ने पुत्र व दामाद के मुंह में पेशाब करवाया ।