लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज चौराहे से पुलिस ने दहेज हत्या में आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार किया है। बहू शिवानी गुप्ता की दहेज प्रताड़ना करते हुए हत्या करने के मामले में पुलिस बीते 22 सितम्बर से तलाश रही थी।
मड़ियांव थाने पर महेश चन्द्र गुप्ता ने एक तहरीर देते हुये अपनी पुत्री शिवानी गुप्ता के दहेज हत्या में पति शशांक, ससुर पवन और सास लक्ष्मी के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी व धारा 3, 4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद से पुलिस मामलें में नामजद हुये पति शशांक को गिरफ्तार कर लिया और सास-ससुर की तलाश में जुटी थी।
मड़ियांव थाना पुलिस के अनुसार इंजीनियरिंग चौराहे पर तैनात सिपाहियों ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी सास ससुर को भागने के फिराक में देखा तो इसकी सूचना थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने घेरेबंदी करते हुये चौराहे से दोनो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामलें में आरोपी सास और ससुर को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
वहीं इसी तरह के एक और मामलें में थाना इन्दिरानगर पर राजकुमार अवस्थी ने अपने पुत्री ज्योति उर्फ अर्चना की दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था और इसके बाद पुलिस मामलें में आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जब गांव जरहरा में मुख्य आरोपी पति शिवा तिवारी के होने की सूचना मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शिवा के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी, धारा 3,4 के तहत दर्ज मुकदमा में जेल भेज दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal