लखनऊ। अम्बेडकर नगर जनपद में 26 जून को ज्ञान सिंह उर्फ बेचन सिंह नामक व्यक्ति की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या की घटना में शामिल फरार बदमाश पंकज सोनकर को एफटीएफ ने गिरफ्तार किया है। जनपदीय पुलिस और एसटीएफ ने सफल आपरेशन में हत्यारोपी फरार बदमाश पंकज सोनकर उर्फ शंकर निवासी थाना-जलालपुर को गिरफ्तार किया गया। पंकज पर ज्ञान सिंह हत्या मामलें में पुलिस तलाश रही थी। जब पुलिस टीम ने एसटीएफ से मदद ली और सर्विलांस के जरिये उसकी निशानदेही करते हुये उसे हिरासत में लिया। फरार बदमाश पंकज के पास से एक तमन्चा 315 बोर, दो कारतूस .315 बोर और एक चोरी की गयी मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर नं0-यूपी-45पी-5764 (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश पंकज सोनकर को थाना-आलापुर में दाखिल उसके विरूद्ध मुकदमा संख्या 131 व 132/2016 में धारा-3, 25 आम्र्स एक्ट व 41, 411 पंजीकृत करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।