Thursday , January 2 2025

दिल्ली: करोलबाग में हुई छापेमारी, होटल से बरामद 3.25 करोड़ के नोट

%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से छापे मारी की। दिल्ली के करोलबाग के एक होटल में 3.25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस ने यहां से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। बरामद सभी नोट पुराने हैं।

खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से करोलबाग के तक्ष इन होटल पर छापा मारा। तलाशी अभियान के दौरान वहां कमरा नंबर 202 और 206 में पांच लोग पाए गए। इनके पास से सूटकेस और लिफाफे में 3.25 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

मुंबई निवासी अंसारी अबुजार, फजल खान, अंसारी अफान और राजस्थान के जालौर के लडु राम, जोधपुर के महावीर सिंह को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि यह प्रतिबंधित पैसा मुंबई के एक हवाला कारोबारी का है। आगे की जांच जारी है।

क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी रविन्द्र यादव ने बताया कि हवाला कारोबारियों के सक्रियता की सूचना मिल रहे थे। करोल बाग के तक्ष होटल में आने वाले लोगों की गतिविधियों पर शक हुआ। मुख्य आरोपी अंसारी अफान ने बताया की मुंबई में ललित भाई नामक हवाला कारोबारी के लिए काम करता है। इनका काम पैसा को दिल्ली से मुंबई भेजना होता था। सारी जानकारी इनकम टैक्स और ईडी को दे दी गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com