Tuesday , January 7 2025

साऊथ पोल का 105वां साल , डूडल में दिखाई दी झलक

 

untitled-2नई दिल्ली। 14 दिसंबर 1911 को रोल्ड एमंडसन दक्षिणी ध्रुव पहुंचे, वो पहले शख्स थे जो नए रास्तों को खोजकर यहां पहुंचे थे। गूगल ने रोल्ड एमंडसन के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने की 105वां साल मना रहा है।

डूडल के जरिये दिखाया गया कि खुले आसमान के नीचे एक टेंट है जो तेज हवा के कारण हिल रहा है। यह टेंट किसी भी इंसान के सोने के लिए सबसे दिलचस्प और खतरनाक जगह है।

इससे पहले भी एमंडसन दो बार असफल कोशिश कर चुके थे। साल 1925 में उन्होंने नॉर्थ पोल खोजने की कोशिश की इस दौरान उनका जहाज ध्वस्त हो गया था और उन्हें हवाई पट्टी बनाने में 3 हफ्ते लगे थे।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com