Thursday , January 9 2025

कॉमेडियन कपिल शर्मा पर दर्ज हुई FIR

मुंबई। कपिल पर एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एक्ट और MRTP एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कपिल पर आरोप है कि उन्होंने वर्सोवा में अपने ऑफिस के लिए मैंग्रोव नष्ट किए। इस मामले में पुलिस ने कपिल पर तीन FIR दर्ज की है।

कपिल पर आरोप है कि उन्होंने चेंज ऑफ लैंड रुल्स किया क्योंकि यहां बिना इजाज़त रेजिडेंशियल को कमर्शियल नहीं कर सकते।

कपिल ने पीएम मोदी को ट्वीट कर खलबली मचा दी थी कि BMC के अधिकारी ने काम के बदले उनसे पांच लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। इसके BMC ने कपिल शर्मा पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया था।

इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। बीएमसी ने अपनी जांच में खुद कपिल को ही पर्यावरण को नुकसान का आरोपी बताया था। इसी को लेकर उन पर केस दर्ज कर लिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com