वाराणसी।दिल्ली ने यहां चल रही 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर (अंडर 16 ) फुटबाल चैंपियनशिप के उत्तर क्षेत्र के क्वालिफाइंग राउंड में आज पंजाब को 4-0 से हरा ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इसी ग्रुप में खेले गये दिन के दूसरे मैच में चंडीगढ ने उत्तराखंड को 5-0 से पराजित किया। दिल्ली के अब दो मैचों से छह अंक हो गये हैं जबकि चंडीगढ और उत्तराखंड के इतने ही मैचों से तीन-तीन अंक हैं। पंजाब की टीम लगातार दूसरी पराजय के कारण खाता नहीं खोल सकी है।
डॉ। सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गये दोनों ही मैचों में हैट्रिक बनी। पंजाब के खिलाफ एकतरफा मैच में मध्यांतर तक 2-0 से आगे रही दिल्ली के लिए आशु ने तीन गोल कर हैट्रिक पूरी की। चौथा गोल केशव ने किया। इस मैच में दिल्ली ने एक पेनाल्टी किक भी बेकार की। दिल्ली ने अपने पहले मैच में चंडीगढ को 2-0 से हराया था।
पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ सात गोल करने वाली उत्तराखंड की टीम आज चंडीगढ के आगे नहीं टिक पायी। चंडीगढ के लिये एस नान पोक – गबा ने हैट्रिक सहित चार गोल ठोके। कल ग्रुप ए में हिमाचल प्रदेश का सामना हरियाणा से होगा जबकि जम्मू-कश्मीर के सामने मेजबान उत्तर प्रदेश होगा।