नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु इनडोर स्टेडियम में गुरुवार को ‘अभिनव समागम’ का आयोजन किया जा गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत और ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रवि शंकर उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम 29 सितंबर 2016 को सायं 05.00 बजे होगा। आचार्य अभिनवगुप्त एक उत्कृष्ठ साधक, श्रेष्ठ दार्शनिक और कश्मीर में शैव दर्शन के प्रतिनिधि आचार्य हैं। लोकमान्यता है कि आज से एक हजार साल पहले अपने जीवन का लक्ष्य पूरा कर आचार्य श्रीनगर के निकट वीरवा स्थित भैरव गुफा में शिवलीन हो गये थे। आचार्य अभिनवगुप्त के अवदान को स्मरण करने के लिए इस वर्ष को सहस्राब्दी वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है और इस संबंध में पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।