कोझिकोड/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज़ शरीफ पर कटाक्ष किया और संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवादियों द्वारा लिखा गया भाषण पढ़ने पर उन्हें आड़े हाथों लिया।नवाज़ शरीफ का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के ”हुकमरान” आतंकवादियों द्वारा लिखा गया भाषण पड़ते हैं और अपने लोगों को गुमराह करते हैं । उनका सीधा सीधा निशाना पाकिस्तान प्रधानमंत्री पर था ।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने 21 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में कश्मीर का राग अलापा था ।प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुये कहा कि भारत न तो आतंकवाद से दबा है और न दबेगा बल्कि वह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करके रहेगा और उसे अकेला रहने के लिए छोड़ देगा । पाकिस्तानी जनता को सीधे संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह पाकिस्तानी नेताओं पर विश्वास करना छोड़ दें क्योंकि दोनों देश एक ही समय पर स्वतन्त्र हुए पर भारत कहां से कहां पहुंच गया और पाकिस्तान कहां रह गया। आज भारत को दुनिया को सॉफ्टवेयर और पाकिस्तान आतंकवाद निर्यात करता है। उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं से कहा कि उनसे पीओके, बलूचिस्तान और गिलगित नहीं संभाला जाता और वह कश्मीर संभालने की बात कर रहे हैं । पाकिस्तानी नेताओं से तो बांग्लादेश भी नहीं संभाला गया ।उन्होंने पाकिस्तानियों से आह्वान किया कि वह भारत के साथ मिलकर गरीबी, बेरोज़गारी और अशिक्षा के विरुद्ध लड़ाई लड़े और तब देखते हैं कौन यह लड़ाई जीतता है ।उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं है जब पाकिस्तान के लोग अपने नेताओं से इन मुद्दों पर सवाल करेंगे । उन्होंने कहा उरी में मारे गए 18 जवानों के बलिदानों को भारत भूलेगा नहीं।