Sunday , January 5 2025

दिल्ली में हो रही है वॉटर इनोवेशन सम्मिट


woterनई दिल्ली। देश के व्यवसायिक समूहों का संगठन सीआईआई मंगलवार को नई दिल्ली में वॉटर इनोवेशन सम्मिट का आयोजन कर रहा है, जिसे प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. अनिल काकोडकर संबोधित करेंगे। सम्मेलन में पानी की कमी का आर्थिक उन्नति और मानव संसाधन विकास पर प्रभाव को लेकर देश और दुनिया के विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। 

सीआईआई प्रवक्ता ने बताया कि इस वॉटर इनोवेशन सम्मिट का उद्देश्य औद्योगिक जगत को पानी की भविष्य में होने वाली कमी को देखते हुए रणनीति बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही ऐसे संगठनों का उत्साहवर्धन करना है, जो जल प्रबंधन में लंबे समय से बेहतर काम कर रहे हैं। इस सम्मिट में डॉ. अनिल काकोडकर के अलावा योजना आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मारिया, इंस्टिट्यूट ऑफ इकाऩमिक ग्रोथ के चैयरमेन नीतीन देसाई, स्कॉटलैंड से कैथरीन रसैल, जल संसाधन मंत्रालय के सचिव शशि शेखऱ, विशेष सचिव अमरजीत सिंह, तमिलनाडु वॉटर इन्वेंटमेंट कंपनी के सीईओ अशोक नटराजन, ग्रुंडफोस के एमडी एनके रंगनाथ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सेकेट्ररी जनरल रवि सिंह सहित कई विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com